सुलतानपुर : घास काटने गई महिला तालब में डूबी, मौत
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के विभारपुर गांव का मामला
अमृत विचार, सुलतानपुर। बुधवार की सुबह घर से मवेशियों के लिए घास लाने गई महिला घर के पास स्थित तालाब में डूब गई। उसका शव जब तैरता हुआ दिखा तो लोगों को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के विभारपुर गांव निवासी कविता (58) पत्नी स्व. जियालाल मवेशियों के लिए घास लाने गई थी। देर तक वह घर नहीं लौटी तो पारिवार के लोगों ने आशंका जाहिर करते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी। घंटो खोजबीन के बाद महिला का शव शाम करीब पांच बजे घर से करीब 700 मीटर दूर मोहन का तरवा तालाब में उतराता दिखा । तो पारिवारीजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग महिला के शव को तालाब से निकाल कर घर ले आए।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोतिगरपुर पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। मोतिगरपुर थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि महिला शौच के लिए तालाब में गई थी। पैर फिसलने से तालब में डूबने से मौत हो गई है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बहराइच : समाजिक सरोकार से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
