बिहार: नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान में पुलिस ने 162 IED किए बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बिहार में नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान में पुलिस ने 162 IED बरामद किए। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगाए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद करने का अभियान जारी है। पुलिस ने औरंगाबाद में 13 IED नष्ट किए और पास की एक गुफा से एक-एक किलो वजन के 149 IED बरामद कर नष्ट कर दिए गए हैं। CRPF ने यह जानकारी दी।
 

संबंधित समाचार