बरेली : चौपला से कुतुबखाना तक दी जाए टैम्पो-ऑटो रिक्शा चलाने की छूट, सौंपा ज्ञापन

बरेली : चौपला से कुतुबखाना तक दी जाए टैम्पो-ऑटो रिक्शा चलाने की छूट, सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण कार्य के चलते ऑटो आदि वाहनों को चौपला से कुतुबखाना तक प्रतिबंधित किया गया है। इस मामले को लेकर शनिवार को ऑटो रिक्शा चालक ऑनर्स वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक को मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन देकर समस्या बताते हुए कहा कि टैम्पो-ऑटो रिक्शा चालक कई वर्षों से चौपुला से कुतुबखाना तक सवारी लेकर जाते हैं, जिससे हमारा जीवन यापन होता है।

पदाधिकारियों  ने बताया, अब वर्तमान समय में हमें चौपुला से कुतुबखाना टैम्पो ले जाने के लिए अचानक रोक दिया जाता है। टैम्पों में बैठी सवारी हमसे झगड़ा करती है, जिससे सवारी व हम लोगों को काफी दिक्कतों व परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सवारी किराया भी नहीं देती है। उनको चौपाल से कुतुबखाना तक ऑटो ले जाने की परमिशन दि जाए। इसके साथ ही  जाम का असली कारण ई-रिक्शा वालें हैं। जिस पर अंकुश लगाया जाये। इस दौरान अमित गिहार, राजकुमार गिहार, मोनू, गुड्डू, विनोद, भारत सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: 300 बेड अस्पताल में दवाओं का टोटा, मरीजों को मिल रही आधी-अधूरी दवा