बरेली: स्नातक MLC चुनाव में समाजवादी पार्टी की होगी ऐतिहासिक जीत- अताउर रहमान
बरेली, अमृत विचार। समाजवादी ने एम एल सी चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मुंशी नगर स्थित मो कलीमउदीन के कार्यालय पर आयोजित की गई। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों ने एमएलसी चुनाव के ग्रेजुएट वोटर्स को वोट डालने संबंधित प्रक्रिया के बारे में भी बताया और पक्ष में मतदान कराने का निवेदन भी किया।
मीटिंग में अताउर रहमान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का जो वादा किया था वह सरकार ना बनने से पूरा नहीं हो पाया है मगर भविष्य में समाजवादी पार्टी को जब भी मौका मिलेगा पुरानी पेंशन बहाली जरूर होगी। आगे जीत का दावा करते हुए बोले कि स्नातक एम एल सी चुनाव में समाजवादी पार्टी की तिहासिक जीत होगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक व चुनाव प्रभारी अताउर रहमान , शिवचरन कश्यप , शमीम खाँ सुल्तानी , शुभलेश यादव , अगम मौर्य , मो कलीमुद्दीन , गोविंद सैनी , मयंक शुक्ला मोंटी , वसीम चौधरी , एजाज अहमद , जैनब फातिमा , रीना खान और शब्बो खान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली : इलेक्ट्रिक पोल में आग लगने से मची अफरा-तफरी, टला बड़ा हादसा
