दिल्ली सरकार 1400 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत कराएगी: CM केजरीवाल
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि दिल्ली सरकार 1400 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत करायेगी, जो लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के तहत आती हैं। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार 1400 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत करायेगी, जो 45 फुट से अधिक चौड़ी हैं एवं लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ मरम्मत कार्य में फुटपाथ को दुरुस्त करना और पुराने पत्थरों के स्थान पर नये पत्थर लगाना शामिल है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 150 छिड़काव उपकरण की व्यवस्था करेगी, जिनसे प्रतिदिन सड़कों की धुलाई की जाएगी तथा उनके (सड़कों के) किनारे पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य 250 छिड़काव उपकरणों की भी व्यवस्था की जाएगी, जिनसे नगर निगम के 250 वार्डों में सड़कों की धुलाई होगी।
यह भी पढ़ें- पटना समाहरणालय: ढहा गया डच कालीन ऐतिहासिक भवन, कुछ खंभे संरक्षित
