हल्द्वानीः रोडवेज बसों का चक्काजाम होने पर 31 को चलेंगी प्राइवेट बसें 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने किया है मांगों को लेकर चक्काजाम का ऐलान

हल्द्वानी, अमृत विचार। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मांगों को लेकर 31 जनवरी को पूरे प्रदेश में चक्काजाम करने और बसों का संचालन पूरी तरह से ठप रखने का ऐलान किया है। इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने चक्काजाम होने पर 31 जनवरी को रोडवेज स्टेशन से प्राइवेट बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है।

शनिवार को आरटीओ कार्यालय में आरटीओ संदीप सैनी ने अन्य अधिकारियों के साथ इस समस्या से निपटने के लिए चर्चा की। संदीप सैनी ने बताया कि 31 जनवरी को रोडवेज बसों के नहीं चलने की स्थिति में प्राइवेट बसों का संचालन रोडवेज स्टेशन से किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि 24 जनवरी को संयुक्त मोर्चा के धरना-प्रदर्शन और रोडवेज बसों का संचालन ठप करने से यात्री गंतव्य तक जाने के लिए बसों की तलाश में भटकते  रहे। बसों का संचालन बंद होने की जानकारी न होने के कारण यात्री पूरे दिन परेशान रहे। सैनी ने कहा कि 31 जनवरी को इस स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी की जा रही है।

 

संबंधित समाचार