मुरादाबाद : अमीरजादों का लग्जरी गाड़ियों पर असलहे लहराते वीडियो वायरल, पुलिस बोली-जांच करने के बाद की जाएगी कार्रवाई
मुरादाबाद,अमृत विचार। लग्जरी गाड़ियों पर चढ़कर असलहे लहराते और हूटर बजाते अमीरजादों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मात्र 30 सैकेंड के वीडियो में 20 से 25 वर्ष के सात युवक हाथों में असलहे लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। दहशत फैलाने के लिए गाड़ियों की छत पर बैठकर असलहे लहरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर रील बनाकर दबंगई दिखाई जा रही है। इन युवकों के पास एक गाड़ी गुजरात नंबर की जबकि बाकी गाड़ियों पर मुरादाबाद की नंबर लिखा है। तेज रफ्तार से दौड़ती इन गाड़ियों में पुलिस के हूटर लगे हैं।
युवकों के हाथों में जहां हथियार लहरा रहे हैं तो वहीं कंधों पर कारतूसों की पेटी भी उनकी दबंगई दर्शा रही है। एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आई है। वीडियो में तीन स्थान दिखाए गए हैं। पहले इसकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों में कोहराम...हत्या की आशंका
