हरदोई: दिनदहाड़े बाइकर्स गैंग ने बैंक कैशियर की पत्नी से छीनी गोल्ड चेन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए की घेराबंदी

हरदोई, अमृत विचार। शहर की पॉश कालोनी में बैंक कैशियर की पत्नी के साथ दिनदहाड़े हुई चैन स्नैचिंग की वारदात से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शनिवार को सनसनीखेज़ वारदात को अंजाम देने वाले बाइकर्स गैंग की धरपकड़ के लिए सख्त घेराबंदी की है।

बताया गया है कि शहर की आवास विकास कालोनी के बी-216 निवासी वेदप्रकाश पाण्डेय बैंक कैशियर है। शनिवार की दोपहर उनकी पत्नी कल्पना पाण्डेय किसी घरेलू काम से घर से निकल कर जैसे ही कालोनी की मोड़ पर पहुंचीं,तभी लखनऊ चुंगी की तरफ से आई काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक उनके गले में पड़ी सोने की चैन खींच कर सिनेमा चौराहे की तरफ भाग निकले। कल्पना पाण्डेय के शोर मचाने पर कुछ लोगों ने बाइकर्स गैंग का पीछा भी किया, लेकिन किसी के हाथ नहीं लगे। इस बारे में कल्पना पाण्डेय का कहना है कि बाइक में नंबर प्लेट नहीं थी,उस पर पीछे बैठे युवक ने क्रीम स्वेटर पहन रखा था, मफलर से उसका मुंह ढका हुआ था।इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने कल्पना और वहां आस-पास के लोगों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बाइकर्स गैंग की धरपकड़ के लिए ज़बरदस्त घेराबंदी की है।

ये भी पढ़ें -Breaking News: लखनऊ में टला बड़ा हादसा, पायलट ने कराई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

संबंधित समाचार