मेरठ : बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हुआ घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मेरठ, अमृत विचार। सरधना पुलिस की रविवार देर रात बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। 

मोदीपुरम निवासी सतेंद्र रंधावा प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करते हैं। कुछ दिन पहले वह सरधना तहसील में अपनी कार में सवार होकर बैनामा कराने गए थे। कार चालक अनिल निवासी मामूरी चला रहा था। सतेंद्र बैनामा कराने के लिए सात लाख रुपए लेकर गए थे। मौका मिलते ही अनिल सात लाख रुपए व कार लेकर भाग गया था। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा था। जिस, पर सतेंद्र ने सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। 

सरधना पुलिस रविवार को गश्त कर रही थी। इस दौरान अनिल कार में आता पुलिस को दिखाई दिया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस, पर पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस मुठभेड़ में अनिल पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी सरधना में उपचार दिलाया। आरोपी के पास से पुलिस ने 4.5 लाख, कार, एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किए। आरोपी पर विभिन्न थानों में 12 मुकदमें दर्ज है।

ये भी पढ़ें : ेरठ: दिनदहाड़े शटरिंग कारोबारी के परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लाखों की लूट

संबंधित समाचार