मेरठ: दिनदहाड़े शटरिंग कारोबारी के परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लाखों की लूट
परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने एक घंटे तक की लूटपाट, सूचना पर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। शनिवार को दिन निकलते ही 3 बदमाशों ने शटरिंग कारोबारी के परिवार को हथियारों के बल पर घर में घुसकर बंधक बना लिया और लाखों की लूट को अंजाम दिया। बदमाश परिवार को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। लाखों की लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
शटरिंग लगवाने के बहाने घर में घुसे बदमाश
थाना लिसाड़ी गेट इलाके के लकीपुरा गली नंबर 18 निवासी शादाब पत्नी सादिया और दो बच्चों के साथ रहता है। कारोबारी ने बताया कि शनिवार सुबह वह दूध लेने गया था। शटरिंग लगवाने के बहाने तीन बदमाश घर में घुस गए। बदमाशों ने घर में घुसते ही पत्नी और बच्चों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। इसी बीच दूध लेकर जब वह घर पहुंचे तो बदमाशों ने मारपीट कर बंधक बना लिया।
एक घंटे तक बदमाशों ने की लूटपाट
घर में घुसे बदमाशों ने 1 घंटे तक तांडव मचाया। बदमाशों ने घर में रखी 1 लाख की नकदी व 2 लाख के जेवरात लूट लिए। बदमाशों ने अलमारी, बेड व संदूक खंगाले। परिजनों ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। बदमाश परिजनों को रस्सी से बांधकर लूटा सामान लेकर भाग निकले।
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बदमाशों के चले जाने के बाद परिजनों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पड़ोसी शादाब के घर पहुंचे और परिवार को बंधन मुक्त कराया। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ कोतवाली अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। सीओ कोतवाली अमित कुमार का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ कर लूट का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मेरठ के गुरुकुल प्रभात आश्रम पहुंचे उज्बेकिस्तान के खेल मंत्री, तीरंदाजी खेल एकेडमी को देखा
