
बरेली: भोजीपुरा पुलिस ने तार चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश, छह आरोपियों को भेजा जेल
बरेली, अमृत विचार। पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पिकअप मे भरा हुआ बिजली का तार, तार काटने के औजार, एक बाइक, एक देसी तमंचा, 35हजार रुपए की नकदी बरामद हुई है। प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आज सोमवार को ग्राम सिंघाई कायस्थान की नहर के पास से नन्हे, हसमत खां, आबिद, रहमत खां, नाजिर और विक्रम कुमार साहू उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढे़ं- बरेली: संविदाकर्मी की मौत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस अलर्ट
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इनके कब्जे से एक 315 बोर का देसी तमंचा, एक कारतूस, एक पिकअप में बिजली का तार, 35 हजार रुपए और एक बाइख बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग का लीडर नन्हे खां है। जो पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह, एसआई विकास यादव,अली मियां जैदी, सिपाही सलेख, राहुल, मनीष मलिक, सुमित, दीपक शामिल रहे।
थाना भोजीपुरा #bareillypolice द्वारा बिजली के तार चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व करीब 17 लाख के चोरी गये 33के0वी0 बिजली के तार, 35,000 रूपये नकद, तार काटने के औजार व अन्य सामान बरामदगी के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बरेली की बाइट।#UPPolice https://t.co/UnavE58e7y pic.twitter.com/vftcKCbshm
— Bareilly Police (@bareillypolice) January 30, 2023
ये भी पढ़ें- बरेली : मतदान के दौरान दारोगा से भिड़े भाजपा नेता, बोले- हमें नियम मत पढ़ाओ, कायदे से नौकरी करो
Comment List