बरेली : मतदान के दौरान दारोगा से भिड़े भाजपा नेता, बोले- हमें नियम मत पढ़ाओ, कायदे से नौकरी करो

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 8 बजे से बरेली-मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र में स्नातक एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। मतदान के दौरान तहसील सदर में एक भाजपा नेता मोबाइल फोन लेकर वहां बात करते हुए आ गए। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने उसे रोक लिया। दारोगा के रोकते ही भाजपा नेता भड़क गए और दारोगा से भिड़ गए।

 

भाजपा नेता ने कहा, कहां पर तैनात हो दारोगा? उन्होंने बताया कि वह कोतवाली में तैनात हैं। खुद को भाजपा के इलेक्शन एजेंट बताते हुए दारोगा से कहा, सही से नौकरी करना सीख लो। हमें नियम मत पढ़ाओ। अपने साहब से नौकरी करना सीखो। हमें मत सिखाओ। व्यवस्था बना कर सही से ड्यूटी करो। इतना कहते ही भाजपा नेता अपने साथी को फोन देकर पोलिंग बूथ पर चले गए।





ये भी पढ़ें  : बरेली : स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए मतदान शुरू, नौ जिलों के 1.72 लाख वोटर देंगे वोट

संबंधित समाचार