एमएलसी चुनाव: जिले में हुआ 57.42 फीसदी मतदान, 24246 मतदाताओं में से 13951 ने डाला वोट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में कड़ी सुरक्षा  के बीच 36 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक चला। इस दौरान जिले में कुल 57.42 फीसदी मतदान हुआ। कुल 24,246 मतदाताओं में से 13951 स्नातक  मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान समाप्त होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मत पेटियों को सील कराया। उसके बाद पीठासीन अधिकारी के साथ मतपेटियों को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया। अब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 फरवरी को होगा। 2 फरवरी को मतगणना के बाद पता चलेगा किसके सिर बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में एमएलसी का ताज सजेगा।

ये भी पढ़ें- शारिक शबाब जैदी को बरेली कॉलेज के कर्मचारियों ने किया सम्मानित 

दो ही पार्टी के बीच मानी जा रही जंग
इस बार शुरू से ही सपा और भाजपा के प्रत्याशी के बीच मुकाबला माना जा रहा है। इसका फैसला दो फरवरी को होगा कि किसके सर जीत का ताज सजेगा और किसको शिकस्त मिलेगी। भाजपा के प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त अपने आप को जीता हुआ मान रहे हैं। तो उनके प्रतिद्वंदी सपा के शिव प्रताप भी अपने आप को भारी बहुमत से विजेता मान रहे हैं। मतदान होने के बाद अब लोगों ने अपने आंकड़े लगाना शुरू कर दिये हैं। किसको कहां से कितने वोट मिले हैं। सब अपने-अपने तर्क दे रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- बरेली: संविदाकर्मी की मौत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस अलर्ट

 

संबंधित समाचार