Hamirpur Theft : हनुमान मंदिर में चोर ने दान पेटियों से 50 हजार किए पार, CCTV कैमरे में कैद
Hamirpur Theft हमीरपुर में मंदिर में चोरी।
Hamirpur Theft हमीरपुर के इटरा के हनुमान मंदिर में चोर ने दान पेटियों से चोरों ने 50 हजार पार कर दिए। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
हमीरपुर, अमृत विचार। Hamirpur Theft सुमेरपुर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध इटरा के हनुमान मंदिर से चोर तीन दान पेटियों को उठाकर ले गया। ताला तोड़कर पेटी में आए 50 हजार से अधिक की धनराशि समेट कर ले गया। एक सेवादार ने चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसे धक्का देकर भागने में सफल रहा। सूचना पर यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिल सकी है।
क्षेत्र के सुप्रसिद्ध इटरा के बजरंगबली मंदिर में मंगलवार को तड़के करीब तीन बजे चोर आश्रम के पिछले हिस्से से दीवार फांदकर अंदर घुस आया और मंदिर में रखी तीन दान पेटियां को उठा ले गया। मंदिर के एकांत स्थान पर दान पेटियों के ताले तोड़कर उनमें आई धनराशि को निकालकर भागने लगा। तभी मंदिर का सेवादार संतोष ने उसे देख पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोर सेवादार को धक्का देकर भागने में सफल रहा। सेवादार कमलेश यादव व गुड्डू योगी ने बताया कि तीनों दान पेटियों में करीब 50 हजार से अधिक धनराशि होने का अनुमान है।
बताया कि रात में ही घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इधर-उधर चोर को तलाशने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। कमलेश यादव ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। इसी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर को पकड़ने के लिए पुलिस को दिए जाएंगे। बताया कि घटना की तहरीर पुलिस को दी जा रही है।
