पलामू : जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर अनिल भुइयां ने किया आत्मसमर्पण

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

डालटनगंज। झारखंड की पलामू पुलिस के समक्ष उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सब जोनज कमांडर अनिल भुइयां उर्फ प्रकाश जी उर्फ जय प्रकाश जी उर्फ ओमप्रकाश ने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उग्रवादी सब जोनल कमांडर पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया। इस दौरान उग्रवादी ने एक देशी कट्टा एवं दो 315 बोर की दो कारतूस पुलिस को सौंपा।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रिया: सिख धर्म का रजिस्ट्रेशन कराने वाले सिख युवक को किया गया सम्मानित

इस मौके पर सीआरपीएफ 134 पलामू बटालियन के समादेष्टा सुदेश कुमार तथा सीआरपीएफ 172 बटालियन गढ़वा के समादेष्टा नृपेन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि उग्रवादी अनिल भुइयां चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोकरा, टोला सेमरहट का रहने वाला है। उसके खिलाफ हुसैनाबाद में एक और चैनपुर थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इनमें चिमनी भट्ठो के मालिकों से रंगदारी, पुलिस बल पर फायरिंग एवं अवैध हथियार बरामद होने, वाहन जला देने आदि शामिल है। इस बीच पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस अभियान के कारण नक्सली एवं उग्रवादी संगठन कमजोर हो रहे हैं और उसके कैडर लगातार आत्मसर्मपण करने लगे हैं।

जयप्रकाश पलामू के हुसैनाबाद, चैनपुर, रामगढ़ समेत कई इलाकों में सक्रिय रहा है। कई बड़ी घटनाओं का आरोपी रह चुका है, उसे झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत लाभ दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति के अभिभाषण में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे बदलावों की गहन तस्वीर: PM MODI

संबंधित समाचार