Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य की शुद्धिबुद्धि के लिये गोंडा में किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा।  उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नगर क्षेत्र में मंगलवार को ओबीसी स्वर्णकार समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी की मांग की और मौर्य की शुद्दिबुद्दि के लिये हनुमान चालीसा का पाठ किया।

स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने बताया कि नगर क्षेत्र के भरतमिलाप चौराहे पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्री रामचरित मानस के संदर्भ में की गयी अभद्र टिप्पणी और उनके समर्थकों द्वारा मानस की प्रतियां जलाये जाने को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ समाजजन द्वारा कर मौर्य की शुद्दिबुद्धि के लिये कामना की गयी।

उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन कर तत्काल स्वामी मौर्य की गिरफ्तारी और रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सीओ सिटी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया गया। हालांकि इस दौरान मौर्य का पुतला फूंकने की अनुमति प्रशासन द्वारा न दिये जाने के कारण प्रदर्शनकारी पुतला दहन नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें:-UP ने बनाया कीर्तिमान, 75 लाख से अधिक नल कनेक्शन देने वाले चार राज्यों में हुआ शामिल

संबंधित समाचार