अमरोहा: अवैध खनन में गैंगस्टर के सात आरोपियों की 96 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमरोहा, अमृत विचार। पुलिस प्रशासन ने अवैध खनन करने वाले  गैंगस्टर के सातआरोपियों की 96 लाख से अधिक को संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस ने मुनादी कर गैंगस्टर आरोपियों के घरों पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया है। 

प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि गांव सैदपुर इम्मा व पंजू सराय में अवैध बालू खनन करने वाले 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद डीएम के आदेश पर इन सभी लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। मंगलवार को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी के आदेश पर अवैध खनन करने में संलिप्त गैंगस्टर आरोपी शरीफ, छोटे, अंसार उर्फ अंसार, कासिम उर्फ बाबू, बुंदू,आलम, अनीस अहमद निवासी गांव सैदपुर इम्मा थाना नौगांवा सादात की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया।

मंगलवार को सीओ विजय राणा, नायाब तहसीलदार केके चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक संत कुमार राजस्व टीम के साथ गांव सैदपुर इमा में पहुंचे। टीम ने ढोल नगाड़ों से मुनादी करते हुए सातों गैंगस्टर आरोपियों की कुल 96 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया। इन सभी लोगों ने अवैध खनन कर करते हुए संपत्ति अर्जित की थी। जिसको पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। इनमें मकान, ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल शामिल है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि अवैध खनन के मामले में 12 आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की गई थी। जिसमें सात गैंगस्टर आरोपियों की 96 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति को कुर्क करते हुए उनके घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद मंडल के 1,13,947 मतदाता चुनेंगे स्नातक विधान परिषद सदस्य, बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां

संबंधित समाचार