अयोध्या : स्वच्छ भारत मिशन में रैंक पाने की कवायद में जुटा नगर निगम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,अयोध्या। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत रैंकिंग स्पर्धा में शामिल नगर निगम अयोध्या स्वच्छता को लेकर कई तरह की कवायद में जुटा है। एक तरफ जहां लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं छात्र-छात्राओं के जरिये भी घर-घर स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए विद्यालयों में विविध आयोजन करने की तैयारी है। स्वच्छता को लेकर ही ‘हमें दें कूड़ा खुले में न फेंके’ के नारे के साथ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर बुधवार को नगर निगम से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्कूलों में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बताया कि आगामी छह से 10 फरवरी तक 100 स्कूलों में स्वच्छता को लेकर सुबह 9.30 बजे से जनजागरण के कार्यक्रम होंगे। छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही बच्चों को उनके मोबाइल पर स्वच्छता ऐप डाउनलोड कराया जाएगा। नगर निगम की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार को सुबह नगर निगम परिसर से स्वच्छता रैली निकाली जाएगी जो तहसील सदर तिराहा से होकर वापस निगम परिसर में समाप्त होगी। 

कूड़ा हमे दें सड़क पर या खुले स्थान पर न फेंके का संदेश देते हुए लोगों को रैली के माध्यम से शहरवासियों से अपने घरों का गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कर के डोर टू डोर कूड़ा लेने वाले सफाई मित्रों को ही देने की अपील की गई। रैली में शामिल अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त व शशि भूषण राय ने नागरिकों से यह अपील की कि सभी लोग कूड़ा खुले स्थान या सड़क न फेंके। नगर को साफ-सुथरा रखने से न केवल स्वच्छता रहेगी बल्कि संक्रामक रोगों से भी बचाव होगा।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : विहिप के अखिल भारतीय संगठन महामंत्री ने कहा, महिलाओं की रक्षा के लिए प्रारंभ हुई थी पर्दा प्रथा

संबंधित समाचार