गदरपुरः व्यापार मंडल ने आपसी टकराव को शांत करने की अपील की 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गदरपुर, अमृत विचार। निर्माणाधीन नवीन गल्ला मंडी में दुकानों के आवंटन के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने को लेकर चल रहे विवाद के बाद व्यापार मंडल ने मामले को शांत कराने की पहल की। व्यापार मंडल ने आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले दोनों व्यापारियों से आपसी टकराव को बंद करने की अपील की। कहा कि यदि व्यापारियों से पैसा मांगा गया है तो व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

बुधवार देर शाम अनाज गल्ला मंडी में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की। द्वारा एक पत्रकार वार्ता बुलाई गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने कहा कि उद्योग व्यापार मंडल एक गैर राजनीतिक संगठन है जो लगातार व्यापारी हितों के लिए काम करता है।

उन्होंने व्यापारियों से दुकानों के आवंटन के नाम पर मांगे गए रुपयों के सवाल पर कहा कि यदि किसी भी व्यापारी से रुपयों की मांग की गई है तो व्यापार मंडल व्यापारियों के साथ खड़ा है। बताते चलें कि 2 दिन पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी ने कृषि मंत्री व मंडी समिति  के नाम पर भाजपा के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों पर निर्माणाधीन नवीन गल्ला मंडी में कच्चा गल्ला विक्रेताओं को दुकान आवंटित करने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया था।