गदरपुरः श्रीरामचरितमानस पर दिए बयान से भड़के हिंदूवादी संगठन, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का फूंका पुतला
गदरपुर, अमृत विचार। आचार्य तुलसीदास जी द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस के पन्नों को जलाए जाने से हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। उन्होंने पूर्व मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उनका सामाजिक बहिष्कार करने की मांग की।
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार महाजन के दिशा निर्देशन में नगर अध्यक्ष अमित ढींगरा तथा नगर उपाध्यक्ष अमित रावत की संयुक्त अगुवाई में दर्जनों राष्ट्रीय बजरंग दल एवं अहिप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ महाजन ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस देश में हिंदू समाज के कुछ विकृत मानसिकता के लोग हिंदू धर्म ग्रंथों के बारे में अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं तथा हिंदू धर्म ग्रंथों को जला रहे हैं। विरोध जताने वालों में अमित ढींगरा, अमित रावत, अर्जुन रावत, राजकुमार नैयर, अमरीक सिंह, अभिषेक, मनोज चंद्रा, अन्नू गंगवार, कुंवर सिंह बुक्सा, बलविंदर कंबोज, रमेश कंबोज आदि मौजूद थे।
