लखनऊ : एलडीए लगाएगा 'मस्ती की पाठशाला'
अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण जी-20 व इन्वेस्टर समिट के आयोजन को और आकर्षक बनाने के लिए 4 से 8 फरवरी तक मस्ती की पाठशाला लगायेगा। बुधवार को इस कार्यक्रम के लिए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठ ने 1090 चौराहा, पार्क व स्मारकों का निरीक्षण किया।
बताया कि 1090 चौराहा और मरीन ड्राइव पर मस्ती की पाठशाला लगेगी। जहां खेल-कूद के साथ योगा, जुम्बा/एरोबिक डांस, साइकिलिंग और नुक्कड़ नाटक समेत कई आयोजन होंगे। शहरवासियों को यहां एक ही जगह पर इन अलग-अलग रोचक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट व जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रमोशन को लेकर इस ‘राहगीरी कार्यक्रम’ की रूपरेखा तैयार की है। यह कार्यक्रम लोगों में जागरुकता लाने का भी बड़ा माध्यम बनेगा। यातायात नियंत्रण करने के लिए रूट डायवर्ट किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : प्रदेश भर के इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की नियुक्ति हाईकोर्ट ने की रद्द
