हरदोई : शारदा नहर में कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, हरदोई। शारदा नहर में कंकाल पड़ा होने की खबर ने खलबली मचा दी। वहां पहुंची पुलिस ने कंकाल को बरामद कर उसे अपने कब्ज़े में ले लिया है। कंकाल का डीएनए टेस्ट कराने के लिए पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

बताया गया है कि बुधवार को सुरसा थाने के इटखोरिया गांव के पास से निकली शारदा नहर में उधर से निकलने वाले राहगीरों को एक कंकाल दिखाई दिया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया।

इस बारे में एसएचओ सुरसा ओपी सिंह का कहना है कि वह नहर से बरामद हुए कंकाल को कब्ज़े में लिया गया है। कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा, उसके बाद ही इस बारे में कुछ भी कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : बांदा : बोलेरो की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत

संबंधित समाचार