पीलीभीत: मेड़ विवाद की रंजिश में फसल देखने गए किसान की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पड़ोस के खेत स्वामियों पर धारदार हथियार से हमले का आरोप, बेटे ने लिखाई रिपोर्ट 

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। खेत की मेड़ को लेकर चल रहे पुराने विवाद में फसल की रखवाली करने गए किसान की हत्या कर दी गई। पड़ोस के खेत स्वामी ने अचानक हमलाकर धारदार हथियार से वार कर किसान को लहूलुहान कर दिया। उसकी बरेली के अस्पताल में मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। बेटे से मिली तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन तेज कर दी गई है। देर शाम तक हत्यारोपी पकड़े नहीं जा सके थे।

कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम सिमरा अकबरगंज निवासी छोटेलाल खेती करे थे। इन दिनों उनके खेत पर गेहूं की फसल खड़ी है। बुधवार शाम करीब पांच बजे वह घर से फसल की देखरेख करने के लिए खेत पर चले गए थे। काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं आए तो परिवार वाले चिंतित हो गए। बेटा विनोद कुमार अन्य परिवार वालों संग खेत पर पहुंचा तो पिता लहूलुहान हालत में पड़े मिले। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी जमा हो गए।

आनन-फानन में किसान को सीएचसी बीसलपुर ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। उसके बाद परिजन किसान को बरेली ले गए और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।  बेटे ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि ग्राम रुरिया के निवासी पूरनलाल का उनके पड़ोस में ही खेत है। जिससे मेड़ को लेकर विवाद चल रह है।

आरोप लगाया कि मेड़ के विवाद में ही पूरनलाल के बेटे इतेंद्र कुमार और वीरेंद्र कुमार उर्फ मझले ने रंजिशन हमला कर बांके से हमला किया। जिसमें पिता की जान चली गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। उधर, परिवार में घटना के बाद कोहराम मचा रहा। सीओ मनोज कुमार, कोतवाल प्रवीण कुमार ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना कर जानकारी की। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद ग्रामीणों से संपर्क कर जानकारी जुटाई। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। 

घटना की सूचना ग्रामीण के मरने के बाद परिवार की तरफ से दी गई। जिसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है। तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी अभी मिल नहीं सके हैं। टीमें खुलासे को लगाई गई हैं--- मनोज कुमार, सीओ बीसलपुर।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पत्थर बिछाकर रोके गए ऑटोलिफ्टर तो पुलिस पर चलाई गोली, पकड़कर भेजे गए जेल

संबंधित समाचार