हरदोई : डंपर की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,हरदोई। बिलग्राम-कन्नौज रोड पर सामने से आ रहे डंपर ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार एक युवक और एक किशोरी की मौत हो गई। जोकि आपस में चाचा-भतीजी बताए गए हैं। दोनों माधौगंज थाने के इस्माइलपुर लगाई तपनौर के रहने वाले थे। पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।

बताया गया है कि गुरुवार की देर शाम को बिलग्राम-कन्नौज तिराहे से कानपुर जाने वाले रास्ते पर कानपुर की तरफ जा रहे डंपर ने सामने से आ रही बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 35 वर्षीय युवक जिसका नाम सुभाष पुत्र रामस्वरूप बताया गया है और 14 वर्षीय साक्षी पुत्री कमलेश दोनों बुरी तरह ज़ख्मी हो गई।

आनन-फानन में दोनों को सीएचसी ले जाया गया। जहां से मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। यहां मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने अभी तक जो जांच की है, उसके मुताबिक हादसे का शिकार होने वाले दोनों इस्माइलपुर लगाई तपनौर के बताए जा रहे हैं और दोनों आपस में चाचा-भतीजी है। पुलिस हादसे की गहराई से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : बांदा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

संबंधित समाचार