अयोध्या: शाहजादे अली असगर के जन्मदिन पर मनाया जश्न,  काटा गया केक 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। हर साल की तरह इस साल भी अंजुमन गुनचए मजलूमिया के कार्यालय में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के सबसे छोटे पुत्र शाहजादे अली असगर अलेहिस्सलाम का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।  अंजुमन के साहब ए बयाज़ मोहम्मद हसनैन के सयोजन में नज़्र मौलाना जाफर रज़ा आबिदी साहब ने दी। जश्न में शावर फैज़ाबादी, इमरान फैज़ाबादी, मोहम्मद हसनैन ने जनाबे अली असगर के हवाले से शेर पढ़े। जश्न मे बड़ी संख्या में शहर के संभ्रांत लोगों ने शिरकत किया। जश्न में आए लोगों का अंजुमन के अध्यक्ष शुजात हुसैन वसीम व सेक्रेट्री सिब्तैन मेहदी शावर ने शुक्रिया अदा किया।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : अलाया मामले में खाली हाथ एलडीए

संबंधित समाचार