जसपुर: आग लगने के बाद युद्ध स्तर पर चला गन्ने की कटाई का कार्य, प्रभावित किसान ने विद्युत विभाग से मांगा मुआवजा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

जसपुर, अमृत विचार। गन्ने की फसल में आग लगने के बाद प्रभावित गन्ने की कटाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। बुधवार को जसपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव नई आबादी सीपका निवासी सरदार गुरदेव सिंह पुत्र सोहन सिंह के भोगपुर डाम क्षेत्र स्थित खेत में खड़ी गन्ने की फसल में बिजली की हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारियों से आग लग गई थी, जिससे उनकी करीब 2 एकड़ गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई थी। 

चीनी मिल द्वारा आग से प्रभावित गन्ने को मात्र 24 घंटे तक ही लिया जाता है। गुरुवार को खेत मालिक व उनके परिजनों ने मजदूरों की सहायता से सुबह से ही आग से प्रभावित गन्ने की फसल को काटने व छीनने का कार्य किया। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी आग से प्रभावित गन्ने की सारी फसल की कटाई व खिलाई का कार्य पूरा नहीं हो पाया। जिससे खेत मालिक व उनके परिजन काफी चिंतित नजर आए। 

प्रभावित आधी फसल को उसे उन्होंने क्षेत्र की  नादेही चीनी मिल में भिजवा दिया है। खेत स्वामी गुरदेव सिंह ने बताया कि आग से उनका भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने विद्युत विभाग से नुकसान का उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है। वहीं, बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने के लिए मौके पर भेजी जाएगी।

नहीं तो आंदोलन होगा

भाकियू के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता ने बिजली व राजस्व विभाग से मांग की है कि खेत स्वामी गुरदेव सिंह को उचित मुआवजा दिया जाए। बिजली विभाग को चेतावनी दी कि खेतों से गुजरने वाली लाइनों को गर्मी के मौसम से पहले दुरुस्त न किया गया तो भाकियू आंदोलन को बाध्य होगी।

संबंधित समाचार