Joshimath Crisis: सीएम धामी बोले- जोशीमठ पर निगरानी लगातार जारी, जम्मू में भी दरारों की आहट 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ को लेकर लगातार हमारी निगरानी जारी है। हम वहां के लोगों के संपर्क में हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो 8 संस्थान काम कर रहीं हैं उनकी रिपोर्ट आ रही है। जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी। उसके बाद मुआवजा और पुनर्वास को लेकर हम आगे बढ़ेंगे।

आगे सीएम ने कहा कि पिछले दिनों कुछ परीक्षाओं में शिकायतें मिली। हमनें प्रारंभिक जांच करवाई जिसमे गड़बड़ियों की पुष्टी हुई है। इस पर सख्त कार्रवाई होगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं, जम्मू कश्मीर के डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने बताया कि दिसंबर में एक घर में दरारों की सूचना मिली थी। कल तक 6 इमारतों में दरारें आई थी, लेकिन अब ये दरारें बढ़ रही हैं। ये इलाका नीचे की ओर जा रहा है, इसका बचना मुश्किल है। सरकार की कोशिश है कि इसे यहीं रोक दिया जाए। 

संबंधित समाचार