पौड़ी: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा- पैराग्लाइडिंग में नयार घाटी होगी विकसित

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पौड़ी,अमृत विचार। नयार घाटी को पैराग्लाइडिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उक्त बात पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को बिलखेत नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत करते हुए कही। 


मंत्री महाराज ने बैलून में बैठकर पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ करते कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र में फ्लाइंग सफारी का इंस्टीट्यूट खोला जाएगा। इससे स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण मिलने के साथ-साथ देश-विदेश से लोग यहां आकर पैराग्लाइडिंग का लुफ्त उठा सकेंगे। कहा कि नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग कैसे साहसिक खेलों की गतिविधियों से एक ओर जहां शीतकालीन टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास भी संभव हो पाएगा। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड : हाकम के खिलाफ होगी हाईकोर्ट में अपील

संबंधित समाचार