भारत की G-20 की अध्यक्षता के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। सरकार भारत के जी-20 की अध्यक्षता के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न मंत्रालयों की संयुक्त भागीदारी, उसमें युवाओं की भूमिका और पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर साझा सांस्कृतिक विरासत के महोत्सव के रूप में मनाने के उद्देश्य से चरणबद्ध तैयारी की है। पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - Congress ने लोकसभा सांसद परनीत कौर को पार्टी से किया निलंबित

उन्होंने बताया कि सरकार ने उन स्थानों को बढ़ावा देने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है जहां भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत विभिन्न मंत्रालयों की बैठकें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इन तैयारियों के तहत पर्यटन मंत्रालय ने अपने पर्यटन कार्यालयों के माध्यम से टैक्सी चालकों, टूरिस्ट गाइड, हवाई अड्डे, होटल कर्मियों, सीमा शुल्क, आब्रजन और हवाई अड्डों के सुरक्षा कर्मियों सहित पर्यटन सेवा प्रदाताओं और विभिन्न हित धारकों के लिए आवश्यकता के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए हैं। 

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु उपचुनाव: अन्नाद्रमुक को एकजुट करने का प्रयास कर रही भाजपा

संबंधित समाचार