मोहन भागवत ने किया भारती पत्रिका के जनवरी अंक का विमोचन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डा मोहन भागवत ने हाल में भारती पत्रिका के सुभाषचंद्र बोस चित्रांकित मास जनवरी -23 के अंक का यहां विमोचन किया। गत 73 वर्षों से भारती भवन से निरंतर प्रकाशित हो रही भारत-भारती की समुपासिका संस्कृत मासिक पत्रिका 'भारती' पत्रिका में संस्कृत के मूर्धन्य विद्वानों एवं शोधछात्रों के स्तरीय लेखों का प्रकाशन किया जाता है।

ये भी पढ़ें - केरल: बजट में पेट्रोल, डीजल और शराब पर ‘सामाजिक सुरक्षा उपकर’ लगाने का प्रस्ताव

हाल के जयपुर प्रवास के दौरान गत रविवार को डा भागवत ने सुभाषचंद्र बोस चित्रांकित मास जनवरी -23 के अंक का विमोचन किया। इस मौके उन्होंने पत्रिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि यह पत्रिका संस्कृत संस्कृति की निरन्तर सेवा कर रही है। संस्कृत के क्षेत्र में यह पत्रिका सदैव प्रतिष्ठा को प्राप्त हो ऐसी शुभकामना है। इस अवसर पर भारती पत्रिका के प्रबंध संपादक सुदामा शर्मा एवं पाथेयकण पत्रिका के प्रबंध सम्पादक माणकचंद मौजूद थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बुधवार को भारती पत्रिका के महाकवि माघ चित्रांकित मास फरवरी -23 के अंक का विमोचन किया। श्री होसबोले ने पत्रिका के मुखपृष्ठ एवं कलेवर की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्कृत जगत में यह पत्रिका सुदृढ़ प्रतिमान स्थापित करे ऐसी शुभाशंसा है। विमोचन के इस अवसर पर आरएसएस क्षेत्र प्रचारक निंबाराम एवं भारती पत्रिका के प्रबंध संपादक सुदामा शर्मा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - त्रिपुरा चुनाव : वाम गठबंधन ने किया पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का वादा 

संबंधित समाचार