शाहजहांपुर: फंदे से लटका मिला युवती का शव, परिवार में मचा कोहराम
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला काजीटोला में एक युवती ने मां की साड़ी का फंदा गले में डालकर जान दे दी। उसका मां परिवार के साथ दूसरी बेटी की विदा कराने के लिए गई थी। जब वह लौटकर आई तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली के मोहल्ला काजीटोला निवासी 20 वर्षीय सिमरन के पिता नन्हे की कई साल पहले मौत हो गई थी। उसकी बड़ी बहन कोमल की शादी एक सप्ताह पूर्व रोजा थाना क्षेत्र के गांव गुर्री में हुई थी। उसका भाई संजीव अपनी मां के साथ बहन की विदा कराने के लिए दोपहर को रोजा गया।
उसकी बहन सिमरन घर पर अकेले थी। उसने दोपहर बाद कमरे में पंखे के कुंडे से साड़ी का फंदा गले में डालकर जान दे दी। जब संजीव अपनी बहन की विदा कराके रोजा से घर लौटा तो दरवाजा खटखटाया। दरवाजे न खुलने पर वह पड़ोसी के मकान की छत से चढ़कर अपने घर पर गया।
उन्होंने देखा कि उसकी बहन मृत अवस्था में लटकी हुई है और मकान के मुख्य दरवाजे की कुंडी खोली। शव को देखकर परिवार में रोना पिटना मच गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार मौक पर गए और शव को उतरवाया। उन्होंने घटना के बारे में मृतका के भाई से जानकारी की।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वह अपनी बहन की विदा कराने के लिए जा रहा था। उसकी बहन सिमरन कहने लगी है कि हम भी साथ में चलेंगे। उन्होंने बहन से कहा कि तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं रहती है। इसलिए मत जाओ और छोड़कर चले गए थे। लौटकर आए फंदे पर लटका पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ई-रिक्शा चालक की 12 दिन बाद मिट्टी में दबी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
