बहराइच : बेटी और दामाद समेत 5 मौतों से बिलख उठा मुस्तफाबाद 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

दामाद के साथ मथुरा और आगरा घूमने गया था परिवार

 मायके में रहकर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य करती थी अनीता

अमृत विचार,बहराइच। उन्नाव में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत का सीधा कनेक्शन बहराइच के जरवल रोड से जुड़ा हुआ है। जरवलरोड के भया पुरवा गांव निवासी माता प्रसाद की पत्नी अपनी बेटी और दामाद के साथ मथुरा और आगरा टहलने गई थी। लौटते समय हुए हादसे में बेटी दामाद समेत पांच लोगों की मौत से जरवलरोड का भया पुरवा गांव बिलख उठा है। हादसे की सूचना के बाद गांव में माता प्रसाद के घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। सूचना जिसे भी मिल रही है वह भौचक है, गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम है।

जरवलरोड थाना अंतर्गत भया पुरवा मुस्तफाबाद गांव निवासी माता प्रसाद ने अपनी बेटी अनीता का विवाह बाराबंकी जिले के निवासी दिनेश के साथ किया था। अनीता की ससुराल बाराबंकी में भले थी लेकिन वह मायके भया पुरवा गांव में रहकर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य करती थी। 3 दिन पूर्व माता प्रसाद के दामाद दिनेश और बेटी अनीता ने मथुरा और आगरा टहलने का कार्यक्रम बनाया। अमृत विचार से बातचीत करते हुए माता प्रसाद ने फोन पर फफकते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि यह यात्रा पूरे परिवार का काल बन जाएगी।

माता प्रसाद ने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी कांति देवी (65) के साथ ही बाराबंकी निवासी दामाद दिनेश, मुस्तफाबाद जरवल निवासी बेटी अनीता और छोटी बेटी प्रीति 28 व नातिनी की हादसे में मौत हुई है। हादसे की सूचना जिसे भी मिल रही है वह भौचक है। वही गांव के लोग माता प्रसाद के घर पर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। घटना की सूचना पाकर माता प्रसाद उन्नाव रवाना हो गए हैं वहीं घर पर ग्राम प्रधान अबू सहमा पहुंच रहे लोगों को ढाढस बंधा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बहराइच : रुपये देने से इंकार करने पर ससुर को दामाद ने मारा चाकू

संबंधित समाचार