शर्मनाक: बहराइच में ई-रिक्शा चालक ने किराया मांगा तो पीटा, मोबाइल छीनकर हुआ फरार
बहराइच। जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजीपुरा में एक सवारी ई-रिक्शा से उतरा। चालक ने किराए की मांग की तो यात्री ने उसकी पिटाई कर मोबाइल छीनकर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि जनपद निवासी विपिन कुमार पाल ई रिक्शा का संचालन करता है।
शुक्रवार रात को एक सवारी ने दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजीपुरा में स्थित सैयद बाड़ा पहुंचाने की बात कही। इस पर चालक मौके पर सवारी को लेकर रात नौ बजे पहुंचा। वहां पर विपिन ने किराये की मांग की तो सवारी ने चालक की पिटाई की। इसके बाद उसका मोबाइल छीन कर लुटेरा फरार हो गया।
ई रिक्शा चालक के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए। मौके पर दरगाह थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने चालक का बयान दर्ज किया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें:-अलीगढ़: नारे तकबीर और ला इलाहा इलल्लाह के नारे से फिर गूंजा AMU, निलंबित छात्र के समर्थन में लगे नारे
