लालकुआं: हल्दूचौड़ के चोपड़ा दंपति से सीख रहे अर्जेंटीना के जॉन मार्टिन 'ध्रुपद गायन'

लालकुआं: हल्दूचौड़ के चोपड़ा दंपति से सीख रहे अर्जेंटीना के जॉन मार्टिन 'ध्रुपद गायन'

लालकुआं, अमृत विचार। अर्जेंटीना निवासी प्रोफेसर जान मार्टिन पोरज्यो सात समंदर पार भारत के नैनीताल जनपद में स्थित हल्दूचौड़ में आकर सुप्रसिद्ध ध्रुपद गायक चोपड़ा दंपति से ध्रुपद गायन की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

जॉन मार्टिन पोरज्यो अर्जेंटीना के निवासी हैं। वे वर्तमान में हल्दूचौड़ के ग्राम दीना डी-क्लास निवासी प्रसिद्ध ध्रुपद गायक प्रदीप चोपड़ा के घर से ध्रुपद गायन की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जॉन मार्टिन पश्चिम के एक विशेष वाद्य यंत्र (बेस) के प्रोफेशनल कलाकार रह चुके हैं, लेकिन बाद में उन्होंने म्यूज़िक करियर छोड़ दिया। परंतु भारतीय प्राचीन संगीत सामवेद से उत्पन्न विद्या ध्रुपद गायन उन्हें पुनः नाद यात्रा में वापस ले आया। 

विदित रहे कि उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध ध्रुपद युगल डॉ. आस्था चोपड़ा व पं. प्रदीप चोपड़ा देश के एकमात्र ध्रुपद युगल हैं। जॉन पिछले 3 वर्षों से ऑफ़लाइन / ऑनलाइन माध्यम से आस्था चोपड़ा और प्रदीप चोपड़ा से ध्रुपद गायन की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। एक पखवाड़े पूर्व हल्दूचौड़ पहुंचे जॉन मार्टिन उत्तराखंड के सामाजिक जीवन एवं विभिन्न परंपराओं से अत्यंत प्रभावित हैं। प्रदीप के अनुज हृदयेश चोपड़ा भी ध्रुपद विधा के ताल वाद्य पखावज के साधक हैं।