डिजी बस से गांव-गांव आधुनिक डिजिटल शिक्षा से जुड़ेंगे ग्रामीण बच्चे :नितिन अग्रवाल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने गांव गांव आधुनिक डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए डिजी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के प्रयासों से आज हरदोई जिले को गाँव-गाँव शिक्षा एवम विकास हेतु समर्पित प्राथमिक शिक्षा और डिजिटल शिक्षा एक बड़े पैमाने पर दुनिया के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में पहचान मिली है। मंत्री ने कहा आज की तेजी से विकसित हो रही दुनिया में, बच्चों को भविष्य में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करना, पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। उन्हें भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करता है।

नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा और डिजिटल शिक्षा बच्चों को आत्मविश्वास को विकसित करने में मदद करता है, और एक सहायक और समावेशी वातावरण प्रदान करता है जहाँ बच्चे सीख सकते हैं और बढ़ सकते हैं अवसरों तक पहुंच है और गरीबी के चक्र को तोड़ने में मदद करती है। गरीबी को कम करने, स्वास्थ्य में सुधार और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा सबसे प्रभावी उपकरणों में से एक साबित हुई है। यह देशों के आर्थिक विकास और अच्छी तरह से सूचित और संलग्न नागरिकों के विकास के लिए भी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा आधुनिक प्राथमिक शिक्षा के दो महत्वपूर्ण घटक हैं। आज की तेज-तर्रार और हमेशा बदलती दुनिया में, डिजिटल साक्षरता बच्चों के लिए समाज में पूरी तरह से भाग लेने और कार्यबल में सफल होने के लिए आवश्यक है। डिजिटल शिक्षा बच्चों को उन कौशलों और ज्ञान को विकसित करने में मदद करती है जिनकी उन्हें डिजिटल दुनिया में नेविगेट करने और प्रभावी ढंग से और जिम्मेदारी से तकनीक का उपयोग करने की आवश्यकता होती है।

मंत्री ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बच्चों को उनकी भावनाओं और भलाई को समझने में मदद करती है। यह बच्चों को सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने और मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों के उत्पन्न होने पर उन्हें समझने और प्रबंधित करने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करता है। मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा एक सहायक और समावेशी स्कूल वातावरण को भी बढ़ावा देती है जहाँ बच्चे सुरक्षित और मूल्यवान महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षा दुनिया भर के लाखों बच्चों की पहुंच से बाहर है। यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि प्रत्येक बच्चे को उनकी पृष्ठभूमि या परिस्थितियों की परवाह किए बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच प्राप्त हो।

प्राथमिक और डिजिटल शिक्षा बच्चे के भविष्य की आधारशिला है और आने वाली पीढ़ियों की क्षमता को अनलॉक करने की कुंजी है। आइए हम यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करें कि हर बच्चे की इस आवश्यक नींव तक पहुंच हो और सभी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण हो।

मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि हुआवेई और एनआईआईटी फाउंडेशन की डिजी बस पहल हमारे जिले के लिए डिजिटल साक्षरता को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह तीन वर्षों में 50 हजार से अधिक लाभार्थियों को छुएगा। मुझे डिजी बस लॉन्च करने और अपने जिले के क्रांतिकारी विकास के लिए इसे पेश करने की बहुत खुशी है। इस मौके पर हर्ष खुराना ,पुरनेदृ प्रताप , जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ,प्रियम मिश्रा, शरद अरोरा ,परशु निगम ,टिंकू त्रिवेदी शिशुपाल सिंह ,रानू त्रिवेदी सर्वेन्द्र गुप्ता ,सचिन मिश्रा आदेश सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -VIDEO: हरदोई में अखिलेश यादव पर बोले मंत्री नितिन अग्रवाल- जनता ने सपा को नकारा   

संबंधित समाचार