VIDEO: हरदोई में अखिलेश यादव पर बोले मंत्री नितिन अग्रवाल- जनता ने सपा को नकारा  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। जिले में आए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य विवादित रहकर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं इसलिए उनके बयानों को ज्यादा महत्व देना नहीं चाहिए।

अखिलेश यादव जनाधार का अपमान कर रहे हैं अगर वह ऐसे ही जनाधार का अपमान करते रहे तो जनता उन्हें नकारती रहेगी। जनता ने अखिलेश यादव और उनकी पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया है, यह बात आबकारी मंत्री ने अखिलेश यादव के उस बयान पर कहीं जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा बेईमानी से चुनाव जीत रही है। बताते चलें कि अखिलेश यादव कल हरदोई में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। जहां उन्होंने बयान दिया था कि भाजपा का चुनाव केवल पार्टी ही नहीं जिलों के डीएम और कप्तान भी लड़ते हैं।  

ये भी पढ़ें -हरदोई में दिनदहाड़े पुलिस चौकी के सामने युवक से छीने 40 हजार रुपये, CCTV खंगाल रही पुलिस

संबंधित समाचार