अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन रविवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अहमदाबाद। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन रविवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आएंगी। इस दौरान क्लिंटन सामाजिक कार्यकर्ता एवं गांधीवादी इला भट्ट द्वारा स्थापित ‘सेल्फ इम्पावर्ड वीमेन एसोसिएशन’ के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी। इस संगठन को ‘सेवा’ के नाम से जाना जाता है।

ये भी पढ़ें - गुजरात मोरबी हादसा: अदालत ने की सात आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज 

भट्ट का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था। ‘सेवा’ की कार्यक्रम संयोजक रश्मि बेदी ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन अहमदाबाद में भट्ट को श्रद्धांजलि देंगी और रविवार को शहर में ‘सेवा’ के सदस्यों से उसके कार्यालय में संवाद करेंगी।

उन्होंने बताया कि ‘सेवा’ की ग्रामीण पहल के तहत क्लिंटन सोमवार को सुरेंद्रनगर जिले का दौरा करेंगी और नमक श्रमिकों से बातचीत करेंगी। क्लिंटन ने 2018 में एक सोशल मीडिया पोस्ट में भट्ट के कार्यों की सराहना की थी।

ये भी पढ़ें - IIT Ropar ने की कपड़ा क्षेत्र में पानी का इस्तेमाल 90 प्रतिशत कम करने की तकनीक विकसित 

संबंधित समाचार