हल्द्वानी: अतिक्रमित रेलवे भूमि का हाई प्रोफाइल सर्व

हल्द्वानी: अतिक्रमित रेलवे भूमि का हाई प्रोफाइल सर्व


हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे के अतिक्रमण का मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद जहां अब 7 फरवरी को सुनवाई होनी है तो वहीं दूसरी तरफ सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर रेलवे, वन विभाग और राजस्व विभाग की भूमि का सर्वे किया जा रहा है। पिछले 1 सप्ताह से प्रशासन, रेलवे और वन विभाग आधुनिक डीजीपीएस तकनीक से क्षेत्र का सर्वे कर रहा है। एसडीएम मनीष कुमार का कहना है कि सर्वे कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है क्योंकि इसमें वन विभाग और रेलवे के कुछ और अभिलेखों की जरूरत है, साथ ही उन्होंने कहा कि पहले सर्वे और सीमांकन केवल कंपास की मदद से होता था और अब डीजीपीएस तकनीक से जीपीएस लोकेशन लेकर सटीक सीमांकन किया जा रहा है। जिससे कि किसी तरह की कमी ना रहे और इस सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद यह रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुरः दस माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी गो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताजा समाचार