Video: लखनऊ में तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो वायरल, ग्रामीणों में दहशत-कॉम्बिंग शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ से सटे रहीमाबाद इलाके का बताया जाने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक तेंदुआ खेतों में टहलते दिख रहा है। ये वीडियो रहीमाबाद थाना अंतर्गत बेता नाला के पास का बताया जा रहा है। हालाँकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीँ इस वीडियो के वायरल होने के बाद आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं जबकि वन विभाग ने तेंदुए की तलाश में इलाके में कॉम्बिंग शुरू कर दी है।  
          
मवई कलां जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर स्थित रोड इमानुएल मिशन स्कूल से सौ मीटर दूरी पर बेहता नाले के ऊपर शुक्रवार दोपहर तेंदुए की चहल कदमी देख लोगो के होश उड़ गए। स्कूल में ड्राइवर का कार्य कर रहे समीर अली निवासी गांगन बाछौली ने  बताया कि शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी से पहले  कुछ दूरी पर दुकान से सामान लेने गए थे तो देखा कि तेंदुए चहल कदमी करते हुऐ बेहता नाले के ऊपर टहलता हुआ बागों की तरफ जा रहा है । जिसका वीडियो भी लोगों फोन में बनाया है। शुक्रवार देर रात समीर अली द्वारा तेंदुए का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहीमाबाद क्षेत्र के आसपास गांव के लोगों में दहशत का माहौल छा गया। 

इस संबंध में रेंजर आलोक तिवारी ने बताया कि सूचना पर टीम गठित कर भेजा गया है, मौके की जांच की कही पग चिन्ह नहीं मिले हैं।ग्रामीणों को निर्देश दिया गया जहाँ पर हिंसक जानवर दिखाई दिया है, वहाँ पर टोली बनकर जाएं साथ ही रात में हाथ में मशाल या डंडा लेकर चलें और जानवरों को सुरक्षित स्थान घर के अंदर बांध के रखें। 

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: अजय राय के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज

संबंधित समाचार