बरेली: 'पांच लाख नहीं दिए तो घर को बना देंगे श्मशान', व्यापारी ने रंगदारी मांगने की दर्ज कराई FIR
बरेली, अमृत विचार: सुभाषनगर थाना क्षेत्र के एक व्यापारी से फोन पर एक युवक ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी ने देने पर व्यापारी की परिवार सहित हत्या कर घर को श्मशान बनाने की धमकी दी। व्यापारी के घर में धमकी भरे पर्चे डाले जा रहे हैं। एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह के आदेश पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगा रही है।
करगैना निवासी मुश्ताक अहमद ने बताया कि उनकी चौपुला पुल के पास दुकान है। आरोप है कि पिछले 15 दिनों से उन्हें एक नंबर से फोन कर पांच लाख की रंगदारी मांगी जा रही है। आरोप है कि रंगदारी न देने पर उनके घर में गलत बातें लिखा पर्चा डाल दिया गया। पर्चे डालकर फरार हो गया।
आरोप है कि सात अप्रैल की रात घर के दरवाजे पर पर्चा डालकर रंगदारी मांगी। उसके बाद फोन कर रुपये मांगे। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत थाना पुलिस से की गई। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच की। एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: ट्रेनों में खराब हो रहे AC, गर्मी से यात्री बेहाल