हल्द्वानी: स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून एवं देहरादून ने बनाई फाइनल में जगह

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य स्तरीय अंडर-17 हॉकी प्रतियोगित हल्द्वानी स्टेडिय में खेली जा रही हैं । शनिवार को कुल तीन मैच हुए जिसमें पहला मैच देहरादून वर्सेज काशीपुर दूसरा मैच हरिद्वार वर्सेज स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून तीसरा मैच हल्द्वानी वर्सेज देहरादून के बीच खेला गया। 

प्रतियोगिता में देहरादून ने काशीपुर को 5-0 से मात दी। स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने हरिद्वार को 6-0 से हराया। देहरादून ने हल्द्वानी को 3-0 से शिकस्त दी। फाइनल के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और देहरादून ने अपनी जगह पक्की की।

वहीं सभी टीमों ने अपना सर्वोच प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित खेल दिखाया। मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ खिलाड़ी पृथ्वी पाल सिंह राव मौजूद रहे। इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी रसिका सिद्दकी, भानु अग्रवाल, गोविंद लटवाल, महेश्वर नेगी, सौरभ पटवाल, दीपक मेहरा आदि लोग उपस्थित रहे।  

संबंधित समाचार