लखनऊ : बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर वसूले 50 हजार रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। मदेयगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कुछ जालसाज एक बुजुर्ग के घर बिजली विभाग कर्मी बन कर पहुंचे और बिल बकाया होना की बात कहाने लगे। इस पर जालसाजों ने तत्काल बकाया जमा करने का दवाब देते हुए एक खाते में 50 हजार रुपये जमा कराने के बाद चलते बने।

जब पीड़ित विद्युत उपकेंद्र से जांच के लिए पहुंचा तब उसे धोखाधड़ी की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित ने संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था से शिकायत की। जिनके निर्देश पर मदेयगंज कोतवाली में जालसाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

मदेयगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रुपपुर खदरा निवासी रमेश प्रकाश राव (65) के मुताबिक, गत 02 जून को पांच लोग उनके घर पर आए थे। जिन्होंने बिजली अहिबरनपुर उपकेंद्र में तैनात होने की बात करते हुए जालसाजों ने अपनी पहचान विकास सिंह, मनीष और फुरकान के तौर पर बताई थीऔर 80 हजार बिजली का बिल बकाया होने की बात कही। कनेक्शन काटे जाने की धमकी देकर 50 हजार रकम ट्रांसफर करा ली और वहां से चलते बने।

पीड़ित ने बताया कि 20 जनवरी को अहिबरनपुर उपकेंद्र से बिजली कर्मी जांच के लिए फिर से घर आए। जिन्हें 50 हजार रुपये पहले ही जमा किए जाने की जानकारी दी गई। मीटर अकाउंट नम्बर चेक करने पर बिजली कर्मियों ने बताया कि आपके खाते में 50 हजार रुपये जमा नहीं हुए हैं। इसके बाद बुजुर्ग ने संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था से शिकायत की। जिनके निर्देश पर मदेयगंज कोतवाली में जालसाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मदेयगंज थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : मकान हड़प कर पति को दे रहा एसिड फेंकने की धमकी

संबंधित समाचार