नैनीतालः भोटिया बैंड के जंगलों में लगी आग, दमकल और वन विभाग ने पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

नैनीताल, अमृत विचार। गर्मियों में लगने वाली जंगलों की आग फरवरी में ही वन विभाग और दमकल कर्मियों के लिए मुसीबत का सबब बनने लगी है।

शनिवार रात शहर के भोटिया बैंड के जंगलों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल और वन विभाग को दी। 

मौके पर पहुंची दमकल और वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

वन दरोगा संतोष जोशी ने बताया कि अराजक तत्वों ने जंगल में आग लगाई थी। इस दौरान नंदन दानू,आनंद लाल,राजेंद्र राणा, मक्खन सिंह,उमेश कुमार,मोहम्मद उमर मौजूद रहे।