पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की धमकी, Asia Cup का वेन्यू बदला तो वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

भारत के विरोध के बाद एशिया कप को यूएई शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है...हाल ही में कतर ने फीफा वर्ल्ड कप होस्ट किया था

नई दिल्ली। पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट से बड़ा झटका लगा है। एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में भारत ने साफ कर दिया है कि वह एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हुए इस बवाल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 से हटने की तैयारी कर रही है।

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशियन क्रिकेट काउंसिल के इस फैसले से खुश नहीं है और उसने धमकी दी है कि यदि Asia Cup 2023 पाकिस्तान से बाहर न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया गया तो अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वह हिस्सा नहीं लेगा।

यूएई शिफ्ट होगा एशिया कप 
हालांकि, एशिया कप 2023 कहां आयोजित किया जाएगा, इसको लेकर आखिरी फैसला मार्च में होने वाले एसीसी और आईसीसी के बीच बैठक के बाद लिया जाएगा।  लेकिन भारत के विरोध के बाद एशिया कप को यूएई शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। हाल ही में कतर ने फीफा वर्ल्ड कप होस्ट किया था। गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में साफ कहा गया कि टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान ट्रैवल नहीं करेंगे। बीसीसीआई ऐसा फैसला सुरक्षा के मद्देनजर कर रहा है। एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को देने या न देने का फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) मार्च में कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हुए हमले के बाद लंबे समय तक किसी देश ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया, हालांकि पिछले तीन सालों से एशियाई देश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित कई टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है मगर इस सूची में भारत का नाम शामिल नहीं है। दोनों देशों के बीच खराब संबंध होने के कारण भारत और पाकिस्तान की टीमों ने करीब एक दशक से कोई द्विपक्षीय शृंखला भी नहीं खेली है। दोनों देश हालांकि आईसीसी और एसीसी आयोजनों में मुकाबला करते रहते हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 के लिए भी पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। 

ये भी पढ़ें :  Jhulan Goswami बनीं मुंबई इंडियंस महिला टीम की मेंटोर, Charlotte Edwards मुख्य कोच नियुक्त 

संबंधित समाचार