Uttarakhad News: भारत- नेपाल सीमा पर शारदा बैराज चौकी पुलिस ने पकड़ी नकदी 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

चंपावत, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के आदेश पर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित शारदा बैराज चौकी पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में यूपी के शाहजहांपुर निवासी इमरान खान पुत्र छोटे खान से चेकिंग के दौरान तलाशी लेने पर 28,000 रुपए नकद बरामद किये गए हैं। 

बरामद धनराशि के बारे में पूछताछ में इमरान ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठेत ने बताया कि बरामद धनराशि को जब्त कर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है और अभी तक बार्डर पर 78,800 हजार रुपए जब्त किए जा चुके हैं। 

इस अभियान में चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठेत, कांस्टेबल जीवन चंद्र जोशी, संजय शर्मा, परमजीत सिंह, परविंदर राणा शामिल थे।