
हल्द्वानीः काठगोदाम में पकड़ा गया बरेली का स्मैक तस्कर
हल्द्वानी, अमृत विचार। भोजीपुरा से स्मैक लेकर आ रहा बरेली का तस्कर काठगोदाम में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बाइक सवार स्मैक तस्कर के पास से पुलिस ने सवा लाख रुपए से अधिक की स्मैक बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, टीम नैनीताल रोड पर निर्मला कॉन्वेंट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी हल्द्वानी की ओर से काले रंग की बाइक यूपी 25 डीसी 3486 नंबर की बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक सवार हड़बड़ा गया, लेकिन मुड़ कर भाग नहीं सका और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेश मौर्य पुत्र राम मौर्य निवासी अशोकनगर मणिनाथ सुभाषनगर बरेली बताया। जिसकी तलाशी में पुलिस ने उसके पास से 138 ग्राम स्मैक और तीन सौ रुपए बरामद किए। आरोपी ने बताया कि यह स्मैक वह अपने परिचित तौफीक अहमद पुत्र शमशेर अहमद निवासी मुख्य बाजार भोजीपुरा से लाया था। जिसे वह अच्छे दामों में फुटकर में पहाड़ी क्षेत्र में बेचने जा रहा था।
पुलिस टीम में सीओ सिटी भूपेंद्र धोनी, काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह, मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फ़िरोज़ आलम, हे.का. कुंदन सिंह, का. करतार सिंह व का. अशोक सिंह थे।
Related Posts
Post Comment
Advertisement
ताजा समाचार

Comment List