Facebook Live आत्महत्या मामला: एक और आरोपी भेजा गया जेल, जानें पूरा मामला

Facebook Live आत्महत्या मामला: एक और आरोपी भेजा गया जेल, जानें पूरा मामला

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी एक शस्त्र व्यापारी के कथित तौर पर सूदखोरों से तंग आकर फेसबुक लाइव (Facebook Live) पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने रविवार को फर्जी तरीके से मृतक की जमीन रजिस्ट्री कराने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले एक और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी एक शस्त्र व्यापारी नंदलाल गुप्ता ने गत 1 फरवरी को अपने प्रतिष्ठान पर कथित तौर पर सूदखोरों से तंग आकर फेसबुक लाइव पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने रविवार को मुकदमें में नामजद बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के परिखरा निवासी सुनील मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस विभाग द्वारा रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुनील फर्जी तरीके से मृतक की जमीन रजिस्ट्री करवाने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोपी है। उल्लेखनीय है कि मामले में गत दो फरवरी को पुलिस को दी गईं तहरीर में मृतक की पत्नी मोनी ने 13 नजद व 4 से 5 अज्ञात लोगों पर मृतक नांदल को उधार का पैसा लौटा देने के बाद भी धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, जान माल की धमकी देने, जबरन जमीन हथिया लेने समेत कानपुर की दो फार्म पर व्यापारिक लेने देने में मृतक नंदलाल द्वारा दिए गए 50 लाख रुपए न लौटने का आरोप लगाया था।

मृतक की पत्नी मोनी की तहरीर पर गत 02 फरवरी को कोतवाली पुलिस ने 13 नामजद व 4 से 5 अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धारा 306, 420, 406 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। मामले में पुलिस पूर्व में भी मृतक की फर्जी तरीके से जबरन जमीन हथियाने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:-उम्र 65 साल, 6 बेटियों के हैं पिता, आज लिए 23 वर्षीय युवती के साथ 7 फेरे

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं