जम्मू में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान पत्थरबाजी के संबंध में पांच लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

जम्मू। जम्मू में पिछले सप्ताह अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान पत्थरबाजी के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चार अन्य को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को नरवाल बाईपास इलाके में मलिक मार्केट में अतिक्रमित भूखंड पर निर्मित वाहन शोरूम को ढहाए जाने की मुहिम के दौरान हुई पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में शोरूम का मालिक सज्जाद अहमद बेग शामिल है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, यहां अतिक्रमण रोधी मुहिम के दौरान हुए पथराव के संबंध में हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और चार अन्य को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने कहा कि इन सभी से त्रिकुटा नगर थाने में पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें : तेलंगाना का 2.90 लाख करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश, दलित बंधु योजना को 17700 करोड़ 

संबंधित समाचार