हिमस्खलन की चपेट में आने से बीआरओ के दो मजदूरों की मौत, एक लापता

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीआरओ के तीन दिहाड़ी मजदूर स्नो कटर और डोजर मशीनरी सहित हिमस्खलन की चपेट में आ जाने से दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य लापता है। दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन योजक 126 आरसीसी के जूनियर इंजीनियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम चार बजे उपमंडल लाहौल के सीमा क्षेत्र चीका के पास हिमस्खलन की घटना की सूचना प्राप्त हुई है।

ये भी पढ़ें- Ambergris : असम में बरामद की 27 करोड़ रुपए की संदिग्ध 'व्हेल की उल्टी'

इस घटना में बीआरओ के तीन दिहाड़ी मजदूर स्नो कटर और डोजर मशीनरी सहित हिमस्खलन की चपेट में आ गए, जिनमें से दो शवों को बरामद कर क्षेत्रीय हॉस्पिटल केलांग लाया जा रहा है। राहत उद्देश्य के लिए शवों की पहचान बीआरओ द्वारा की जा रही है और जिला प्रशासन द्वारा मामलों को प्राथमिकता के आधार पर संसाधित किया गया है । श्री खिमटा ने कहा कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, जिला प्रशासन के समग्र पर्यवेक्षण के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला पुलिस और एक एम्बुलेंस सहित एक बचाव दल शाम छह बजे के आसपास घटना स्थल की ओर रवाना कर दिया है। 

उन्होंने बताया कि हालांकि बीआरओ अधिकारियों से मिली जानकारी में दो लोगों के शव बरामद किए गए। मृत व्यक्तियों में रामबुद्ध (19 वर्ष) पुत्र मुन्नी राम और राकेश पुत्र अशोक कुमार जिला चंबा जबकि लापता पंसाग छेरिंग लामा 27 वर्ष पुत्र इंदुल लामा, पतली कुल नेपाल निवासी बताया जा रहा है। तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे होने और अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्यों में भारी दिक्कत आ रही है फिलहाल राहत और बचाव कार्य के प्रयासों को रोक दिया गया है। बचाव अभियान कल सुबह फिर से शुरू किया जाएगा। आज ही जानमाल के नुकसान का आकलन किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- कमलनाथ ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- एक भी किसान को नहीं मिली सब्सिडी

 

संबंधित समाचार