रायबरेली: 36 घंटे बाद भी नहीं लगा हत्यारों का सुराग, शव की पहचान तक नहीं कर पाई है Police
शिवगढ़/ रायबरेली, अमृत विचार। गोली मारकर हत्या उसके बाद चेहरे को कुचलकर फेंक देने के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हत्यारों तक पहुंचना तो बहुत दूर पुलिस को शव की शिनाख्त कराने में पसीना छूट रहा है। इस वारदात को 36 घंटे बीत चुके हैं।
रविवार की सुबह शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा चौकी अन्तर्गत चन्डी का पुरवा मजरे गुमावां में जौनपुर ब्रांच के समीप खेत में खून से लथपथ मिली करीब 26 वर्षीय अज्ञात युवक के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है, जिसके लिए वह सोशल मीडिया का सहारा लेने के साथ ही आस-पास के थानों से भी लगातार सम्पर्क कर रही है। घटनास्थल से पुलिस को कोई मजबूत साक्ष्य हाथ नहीं लगा है ।किंतु शव मिलने के स्थान से थोड़ी दूर पर पड़ी शराब की बोतलें और घटनास्थल पर कुछ जूतों के निशान से फॉरेंसिक टीम को उम्मीदें बढ़ी है ।लेकिन अभी तक कहीं से कोई रोशनी की किरण नहीं नजर आ रही है।
उधर इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जिस तरह से पास में शराब की बोतले मिली हैं ,इससे स्पष्ट होता है कि मृतक और हत्यारे दोनों आपस में घुले मिले थे और सहमति के साथ वहां पहुंचे थे ,जहां पर योजनाबद्ध तरीके से युवक को पहले गोली मारी गई फिर उसका चेहरा कुचलकर उसकी पहचान बिगड़ने की कोशिश की गई है। थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता से बताया कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसलिए तीन दिन तक शव मर्चरी में रखा जाएगा। पहला प्रयास मृतक की पहचान कराना है। उसके बाद हत्यारों का पता लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: खेत की रखवाली करने के लिए गये किसान को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस
